Call Now(+91) 07068548730

WHY SANT PUSHPA INTER COLLEGE?

संत पुष्पा इंटर कॉलेज अपने बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करता है। यह शिक्षा के अतिरिक्त पाठ्य सहगामी क्रिया – कलाप जैसे – खेल – कूद, विज्ञान, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को पर्याप्त अवसर प्रदान करता हैं ताकि बच्चे अपने ज्ञान, कौशल तथा व्यक्तित्व का पूर्ण विकास कर सकें एवं अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर सकें ।


हमारे शिक्षक प्रशिक्षित, अनुभवी एवं सकारात्मक दृष्टिकोण वाले हैं । नियमित समयान्तराल पर उनके लिए सेमिनार तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है ताकि उन्हें बदलते हुए समाज एवं शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया जा सके । हमारे विद्यालय में शिक्षण प्रतिदिन के पाठ्य योजना (LESSON PLAN) के आधार पर होता है एवं उनके शिक्षण कार्यों एवं प्रगति का विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन भी किया जाता है । इसी गुणवत्ता के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हमारे विद्यालय को उत्कृष्ट A ग्रेड में रखा गया है। साथ ही, हमें निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षा सचिव के द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुए हैं ।



प्रधानाचार्या द्वारा सन्देश


आज संत पुष्पा इंटर कॉलेज जनपद कुशीनगर के उत्कृष्ट विद्यालयों में से एक है। यह हमारे छात्रों अभिभावकों एवं हमारे स्टाफ की कड़ी मेहनत एवं सामूहिक प्रयास से ही संभव हो सका है।

मैं अपने सभी अभिभावकों एवं शुभचिंतकों को जिन्होंने इस विद्यालय की प्रगति में सदैव अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया है आपको सहृदय धन्यवाद देती हूं एवं अपना आभार प्रकट करती हूं। मैं साथ ही साथ यह विश्वास भी दिलाना चाहती हूं कि विद्यालय के विकास हेतु आपके सुझाव एवं मार्गदर्शन का सदैव स्वागत करूंगी। ईश्वर सदैव हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें एवं हमें अपना आशीष प्रदान करें।


प्रबंधक के द्वारा सन्देश


मेरे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि संत पुष्पा इंटर कॉलेज, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अपनी समस्त सूचनाएं एवं विद्यालय से संबंधित समस्त कार्यक्रमों का विवरण अब अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करेगा। यह इस विद्यालय की उपलब्धियों विशेषकर अध्ययन अध्यापन के क्षेत्र में किए गए उन्नति को दर्शाता है । वेबसाइट के माध्यम से विद्यालय की समस्त सूचनाएं सभी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कड़ी मेहनत और समर्पण से इस विद्यालय को उन्नति के शिखर तक ले जाएंगे। मैं विद्यालय से जुड़े हुए सभी महानुभावों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।

Topper Class 10th
NIKHIL CHAUHAN / 94.67%
NITISH KUSHWAHA / 94.00%
ARADHYA TIWARI / 93.67
AYUSH KUMAR YADAV / 93.17%

NIKHIL CHAUHAN NITISH KUSHWAHA ARADHYA TIWARI AYUSH KUMAR YADAV
Topper Class 12th
DIVYANSH KUMAR YADAV / 87.00%
SHALINI GUPTA / 87.00%
SHALINI GUPTA / 86.60
ANKIT SINGH / 85.40%

DIVYANSH KUMAR YADAV SHALINI GUPTA SHALINI GUPTA ANKIT SINGH

Photo Gallery



-->